जशपुर

जानलेवा हमले का आरोपी अब तक फरार
16-Nov-2021 7:48 PM
जानलेवा हमले का आरोपी अब तक फरार

पत्थलगांव, 16 नवंबर। जानलेवा हमले का हमले का आरोपी  पुलिस पकड़ से बाहर है।

पत्थलगांव में दिवाली की रात को पिंटू तिवारी पर पत्थलगांव के ढोढी टिकरा निवासी मुकेश सिदार ने ताबड़तोड़ तलवार से हमला करते हुए जान लेने का कोशिश की गई। इसकी रिपोर्ट पत्थलगांव थाने में पिंटू तिवारी द्वारा की गई थी जिसे सिर एवं अन्य जगहों पर काफी गंभीर चोटें पहुंची थी जिसके बाद पुलिस ने मामले पर धारा 307 आईपीसी कायम कर फरार आरोपी की तलाश में जुट गई किंतु आरोपी अब तक पुलिस पकड़ से बाहर है।

पत्थलगांव एसडीओपी अलीम खान ने बताया कि 307 आईपीएस धारा के फरार आरोपी पर जिला बदर की कार्यवाही हेतु प्रकरण तैयार कर एसपी एवं कलेक्टर को भेजा गया है। वही शांति कायम के लिए आरोपी पर धारा 110 आईपीसी के तहत प्रकरण तैयार कर एसडीएम कोर्ट में पेश किया जा रहा है।


अन्य पोस्ट