जशपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 16 नवंबर। बाल सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम एवं विश्वास कार्यक्रम के तहत जशपुर रोड़ के गुरूकुल महाविद्यालय पत्थलगांव एवं लोयोला महाविद्यालय कुनकुरी में जाकर कार्यक्रम आयोजित पुलिस द्वारा विधार्थियों को विभिन्न विषयों के संबंध में जानकारी दी गई।
पुलिस मुख्यालय के निर्देशन में 14 से 20 नवंबर तक चलने वाले बाल सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के तहत् पुलिस द्वारा 15 नवंबर को जिले के विभिन्न महाविद्यालय में जाकर कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों से संबंधित विषयों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
उक्त कार्यक्रम के तहत् 15 नवंबर को पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पत्थलगांव अलिम खान एवं थाना प्रभारी पत्थलगांव थाना प्रभारी शहर यातायात प्रभारी मनोज साहू एवं स्टॉफ के द्वारा गुरूकुल महाविद्यालय पत्थलगांव में एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुनकुरी मनीष कुंवर एवं सूबेदार सौरभ चंद्राकर द्वारा लोयोला महाविद्यालय कुनकुरी में शिक्षकों के सहयोग से कार्यक्रम आयोजित कर उपस्थित विद्यार्थियों को गुडटच, बेडटच, साईबर अपराध, पॉक्सो एक्ट, जे.जे. एक्ट, मोटर व्हीकल एक्ट, ऑनलाईन ठगी, मानव तस्करी, नषा के दुष्परिणाम के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। उपस्थित विधार्थियों को शिक्षा के महत्व को बताते हुये कहा गया कि सभी व्यक्ति को शिक्षित होने चाहिये, शिक्षित व्यक्ति की समाज में अलग पहचान होती है। शिक्षा से हम बेहतर जीवन जीने के साथ-साथ उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकते हैं। आप सभी के जिम्मेदारी से वाहन चलाने से खुद के साथ अन्य लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित होति है। इसलिए हमेसा यातायात नियमो का जरूर पालन कर वाहन चलाये आज के दौर में जब बाहर से आने फोन कॉल जिसमे ओटीपी या पासवर्ड जैसे बातों को बिल्कुल भी शेयर न करने की बात कही गई। इस दौरान महाविद्यालय के शिक्षकगण एवं छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।


