जशपुर

सेंट जेवियर्स स्कूूल में बाल दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम, मोहा मन
14-Nov-2021 7:33 PM
 सेंट जेवियर्स स्कूूल में बाल दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम, मोहा मन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पत्थलगांव, 14 नवंबर। शनिवार को सेंट जेवियर्स अंग्रेजी माध्यम स्कूल पत्थलगांव में बाल दिवस फादर सुनील खलखो ये.स. प्राचार्य (सेंट जेवियर्स अंग्रेजी माध्यम स्कूल पत्थलगांव) की अध्यक्षता में धूमधाम से मनाया गया।

स्कूल स्टॉफ  के सभी सदस्य पूरे जोश एवं उत्साह के साथ बाल दिवस के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर बच्चों का मनोरंजन किया और जीवन में आगे बढऩे का संदेश दिया। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम उप प्राचार्य फादर सिलास टोप्पो एवं स्टॉफ प्रतिनिधि मिस मनीषा मिलयोर खलखो के अगुवाई में किया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्टॉफ के सदस्यों ने मंगलाचरण, सम्बलपुरी नाच, बिहू नाच और छत्तीसगढ़ी नाच की प्रस्तुती दी। यह सांस्कृतिक कार्यक्रम मनोरंजन, सृजनात्मकता एवं शिक्षा से परिपूर्ण था। बच्चों ने कार्यक्रम का खूब आंनद लिया और जीवन में आगे बढऩे के लिए स्टॉफ सदस्यों की कलात्मक नाच प्रस्तुति द्वारा प्रेरणा ग्रहण किया।

अंत में प्राचार्य फादर सुनील खलखो ने शिक्षक-शिक्षिकाओं की सुन्दर प्रस्तुति, उनके गुणों, क्षमताओं और कलात्मकता की खूब सराहना की एवं बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए लगन के साथ काम करने का प्रोत्साहन दिया। इसी के साथ-साथ बच्चों को शिक्षक-शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन में जीवन में आगे बढऩे का संदेश दिया। उन्होंने अपने वाक्तव्य में कहा कि ‘आज के बच्चे कल के नागरिक है, देश का भविष्य उनके हाथों में है।’ इस तरह बच्चों को चहुंमुखी विकास के लिए काम करने हेतु प्रोत्साहित किया। सभी विद्यार्थियों ने कार्यक्रम का खूब आनन्द लिया और शिक्षक-शिक्षिकाओं के सुन्दर प्रस्तुति की प्रेरणा का संदेश लेकर अपने-अपने घर को प्रस्थान किए।


अन्य पोस्ट