जशपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 14 नवंबर। शनिवार को जशपुर कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल से मिले निर्देश पर सिविल अस्पताल सहित डिवाइन अस्पताल और अर्नव होटल राहा जैसे संस्थाओं का निरीक्षण कर फायर सेफ्टी का जायजा लिया। बड़े और सार्वजनिक रूप से बड़े संस्थाओं में शासन के तय गाइडलाइंस के अनुरूप फायर सेफ्टी को नजदीक से देखकर सुरक्षा गतिविधियों को देखा। इस टीम में पत्थलगांव के एसडीएम विजय खेस तहसीलदार रामराज सिंह, एसडीओपी पुलिस अलीम खान थाना प्रभारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
सिविल अस्पतालों में पर्याप्त फायर सेफ्टी व्यवस्था नही होने पर निरीक्षण कर रही टीम ने बीएमओ को जल्द ही फायर सेफ्टी की सभी तैयारियां पूर्ण करने एवं प्रशासन को जानकारी देने की बात कही। वही डिवाइन अस्पताल में फायर सेफ्टी को सही पाया गया। कुछ बातों पर निरीक्षण टीम के द्वारा और बेहतर करने के निर्देश दिए गए।
अर्नव होटल में किचन में कुछ खामी पाई, जिसे जल्द सही करने कहा गया, वहीं राहा संस्था में फायर के लिए शासन के तय गाइडलाइंस के अनुरुप ब्यवस्था करने कहा।
एसडीएम और एसडीओपी ने संयुक्त रूप से कहा कि पत्थलगांव के सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं में पर्याप्त फायर सेफ्टी का ध्यान रखते हुए व्यवस्था को ठीक करें हमारी टीम लगातार फायर सेफ्टी को दुरस्त करने निरीक्षण करते रहेंगे। ज्यादा खामी पाई जाने पर जिला के आला अधिकारियों को सूची बना कर जानकारी दी जाएगी। सभी को सुरक्षा का पूरा ख्याल अनिवार्य रूप से रखना होगा।


