जशपुर

बेमौसम बारिश, सडक़ें रही सूनी, किसान मायूस
14-Nov-2021 4:54 PM
बेमौसम बारिश, सडक़ें रही सूनी, किसान मायूस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 14 नवम्बर।
कल सुबह से ही हो रही झमाझम बारिश ने पूरे शहर में वीरानी सा माहौल पैदा कर दिया है।
सडक़ें एकदम सूनी रही। बेमौसम बारिश ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें ला दी है, कटी हुई धान की फसलें बारिश में भीग कर खराब होने के अंदेशे से किसान मायूस नजर आने लगे हैं।

साल भर की मेहनत की कमाई पर अचानक हुई बारिश ने पानी फेर दिया। खेतों से धान फसल को काट कर खलिहानों में कुछ किसानों ने रखा था, पर इस अचानक हुए बारिश ने मुश्किलें खड़ी कर दी है। अब कट चुके धान को तिरपाल से ढंककर व  घरों के अंदर रखकर बचाने की कोशिश की जा रही है।
 


अन्य पोस्ट