जशपुर

प्रबल प्रताप ने जशपुरनगर के छठ घाटों का लिया जायजा
09-Nov-2021 5:48 PM
प्रबल प्रताप ने जशपुरनगर के छठ घाटों का लिया जायजा

अफसरों को व्यवस्था मुहैया कराने के निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव/जशपुर, 9 नवंबर। 
छठ महापर्व को लेकर आज भाजपा प्रदेश मंत्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने जशपुर नगर के सभी छठ घाटों का जायजा लिया। छठ घाट में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो और समुचित व्यवस्था उनको मुहैया हो सके , इसको लेकर प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने नगर पालिका अधिकारियों को छठ घाट में साफ सफाई के साथ समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया।

प्रबल ने कहा कि सूर्य देव की उपासना व संतान के सुखी जीवन की कामना के लिए समर्पित छठ पूजा की जाती है, जिसमें हर साल छठ घाटों में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पूजा-अर्चना करने आते हैं। उन्हें छठ घाट में किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसको लेकर आज छठ घाट का निरीक्षण कर समुचित व्यवस्था मुहैया कराने नगर पालिका अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

नगर पालिका सीएमओ बसंत बुनकर ने बताया कि छठ महापर्व को लेकर कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक जशपुर के मार्गदर्शन में छठ घाट में साफ-सफाई, बिजली के साथ बाकी तैयारी पूरी कर ली गई है। आज विजय विहार पैलेस से प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने भी सभी छठ घाट का निरीक्षण कर व्यवस्था सही करने निर्देशित किया है। नगर पालिका की ओर से कोई कमी नहीं की जाएगी।


अन्य पोस्ट