जशपुर

नाबालिग को शादी का झांसा देकर भगाया-रेप, बंदी
08-Nov-2021 7:39 PM
नाबालिग को शादी का झांसा देकर भगाया-रेप, बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पत्थलगांव, 8 नवंबर। नाबालिग को शादी का झांसा देकर भगाने व रेप करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार 1 मई 2021 को थाना बागबहार क्षेत्र निवासी प्रार्थी ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी 17 वर्षीय 02 माह की नाबालिग पुत्री 21 अपै्रल 2021 को घर में बिना किसी को बताये कहीं चली गई, कोई अज्ञात व्यक्ति इसकी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा कर ले गया। रिपोर्ट पर थाना बागबहार में धारा 363 के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 प्रकरण की विवेचना दौरान 5 नंबवर को अपहृता के ग्राम में आने की सूचना मिलने पर दस्तयाब कर अपहृता का महिला पुलिस अधिकारी से धारा 161 जा.फौ. के तहत् कथन कराने पर पीडि़ता बताई कि धोबसाय तिग्गा द्वारा उसे बहला-फुसलाकर शादी करूंगा कहकर बुलाने पर 21 अपै्रल 2021 को वह घर के बाहर एक नाले के पास धोबसाय से मिली उसके बाद पण्डरीपानी ग्राम ले जाकर आरोपी के द्वारा रेप  करना बताई, फिर रायपुर ले जाकर कई बार रेप करना बताई।

प्रकरण के आरोपी धोबसाय का पता-तलाश कर अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार किया। मामले में आरोपी धोबसाय तिग्गा (26)पण्डरीपानी थाना पत्थलगांव के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर 6 नवंबर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।  प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी बागबहार निरीक्षक जे.आर. कुर्रे, आर. संतु यादव,आर. अरविन्द पैंकरा, आर. कमलेष्वर पैंकरा, म.आर. उर्मिला मिंज, आर. शंकर बेसरा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


अन्य पोस्ट