जशपुर
पत्थलगांव, 31 अक्टूबर। शनिवार को बाड़ी से घर जा रहे ग्रामीण पर तेंदुआ ने अचानक हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंच कर तेंदुए के पंजे के निशान को खोज लिया है।
वन विभाग ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि कि ग्राम सरई टोला रेडमा मार्ग पर तेंदुए के पंजे के निशान देखे जाने के बाद यह स्पष्ट रूप से कहा जा सकता है कि क्षेत्र में तेंदुए की धमक हुई है और ओडिशा क्षेत्र से वन्य जीव क्षेत्र में प्रवेश कर जाते हैं। वहीं जशपुर जिले में भी लगभग एक दर्जन तेंदुए के होने की बात कही जा रही है।
घायल व्यक्ति का नाम रोमानुस मिंज बताया जा रहा है जो शनिवार शाम अपनी बाड़ी से काम कर के घर लौट रहा था। इसी दौरान तेंदुआ ने हमला कर दिया। घायल ग्रामीण को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। घटना के बाद एसडीओपी एसके गुप्ता ने वन विभाग की ओर से यह अपील करते हुए कहा कि सुबह शाम जंगलों की और न जाएं और खासकर बच्चों को संभावित क्षेत्रों से दूर रखें। साथ ही उन्होंने अपील की है कि इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखे कि वन्यजीवों को पूरी तरह सुरक्षित रखा जाए। यह हमारी आपकी जिम्मेदारी है। और इससे संबंधित कड़े कानून भी हैं।


