जशपुर

छात्र पालक शिक्षक सम्मेलन में कई मुद्दों पर चर्चा
30-Oct-2021 5:01 PM
छात्र पालक शिक्षक सम्मेलन में कई मुद्दों पर चर्चा

पत्थलगांव/जशपुर, 30 अक्टूबर। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चराईडांड में छात्र-पालक शिक्षक सम्मेलन का आयोजन किया गया। भीम सिंह पोर्ते अभिभावक के मुख्य आतिथ्य एवं प्राचार्य के.  टोप्पो की अध्यक्षता में मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

सम्मेलन का मुख्य एजेंडा छात्रों की उपस्थिति, त्रैमासिक परीक्षा का परीक्षाफल, अतिरिक्त भवन में बिजली वायरिंग आदि था। प्राचार्य टोप्पो ने विभिन्न विषयों की जानकारी अभिभावकों के समक्ष रखें एवं उन पर चर्चा की गई। अभिभावकों से यह निवेदन किए कि वे अपने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजें एवं शिक्षकों द्वारा दिए गए गृह कार्य को पूरा कर जांच कराएं।

मुख्य अतिथि भीम सिंह पोर्ते  ने विद्यार्थियों को अनुशासन में रहने एवं पढ़ाई में ध्यान देने के लिए प्रेरित किए।  उक्त सम्मेलन में विद्यालय के समस्त स्टाफ सदस्य एवं अभिभावकों की अच्छी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन मनोज कुमार गुप्ता द्वारा एवं आभार प्रदर्शन विनोद वैद्य द्वारा किया गया।
 


अन्य पोस्ट