जशपुर

शादी का झांसा दे रेप, बंदी
20-Sep-2021 10:16 PM
  शादी का झांसा दे रेप, बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पत्थलगांव, 20 सितंबर। शादी का झांसा देकर युवती से रेप करने वाले आरोपी को सिटी कोतवाली जशपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार सीतापुर जिला सरगुजा क्षेत्र निवासी 24 वर्षीय युवती ने 28 अगस्त को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वर्ष 2019 में अंजान व्यक्ति का मोबाईल नंबर से युवती के मोबाईल नंबर में फोन आया, पूछने पर अपना नाम अभय बड़ा निवासी जशपुर का होना बताया। दोनों के मध्य मोबाईल से बातचीत होती थी।

अभय युवती को मिलने के लिये जशपुर बुलाया, तब युवती अपने घर से 14 नवंबर 2019 को अपने गांव से बस में बैठकर जशपुर आई, जशपुर बस स्टैंड में अभय बड़ा मिला और युवती को अपने साथ अपने घर गम्हरिया पंडरीपानी ले गया और युवती के साथ 15 नवंबर 19 की रात्रि में शादी करूंगा कहकर रेप  किया।

 और इसी तरह आरोपी द्वारा शादी करूंगा कहकर बहला-फुसलाकर 15 नवंबर 19 से 26 अगस्त 21 तक अपने घर में रखकर कई बार रेप किया। पीडि़त युवती की रिपोर्ट पर थाना जशपुर में धारा 376 (2)(छ)  पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

 आरोपी की पता-तलाश दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर 19 सितंबर को उसके निवास गम्हरिया पण्डरीपानी में दबिश देकर आरोपी को हिरासत में लिया गया। आरोपी अभय बड़ा (24)ग्राम गम्हरिया पण्डरीपानी थाना सिटी कोतवाली जशपुर के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से कल गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।


अन्य पोस्ट