जान्जगीर-चाम्पा

श्री शिवरीनारायण मठ मंदिर में गद्दी महोत्सव 25 को
25-Feb-2021 1:00 PM
श्री शिवरीनारायण मठ मंदिर  में गद्दी महोत्सव 25 को

शिवरीनारायण, 24 फरवरी। शिवरीनारायण  में गद्दी महोत्सव  25 फरवरी को मनाया जाएगा।
मठ में परंपरागत रूप से प्रत्येक वर्ष माघ शुक्ल त्रयोदशी को मनाए जाने वाला गद्दी महोत्सव का पावन पर्व 25 फरवरी दिन गुरुवार को सायं कालीन बेला में संपन्न होगा इसके लिए व्यापक तैयारी मठ मंदिर प्रशासन के द्वारा की जा रही है।
यहां यह उल्लेखनीय है कि श्री शिवरीनारायण मठ मंदिर में वर्ष में दो बार गद्दी महोत्सव मनाया जाता है, जो कि माघ शुक्ल त्रयोदशी एवं आश्विन शुक्ल दशमी अर्थात दशहरा की सांध्य कालीन बेला में संपन्न होता है। 

इस वर्ष का माघ शुक्ल त्रयोदशी का गद्दी महोत्सव 25 फरवरी की शाम 6 बजे प्रारंभ हो जावेगा मेला के अवसर पर विशेषकर लोट मारते हुए आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखा गया है। महोत्सव में श्री शिवरीनारायण पीठाधीश्वर राजेश्री 


अन्य पोस्ट