जान्जगीर-चाम्पा

क्रिकेट: बोकरामुड़ा की टीम ने मारी बाजी
20-Jan-2021 5:11 PM
क्रिकेट: बोकरामुड़ा की टीम ने मारी बाजी

बलौदा, 20 जनवरी। जनपद पंचायत बलौदा के बोकरामुड़ा में क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच आयोजित हुई। समापन समारोह में मुख्य अतिथि राघवेन्द्र कुमार सिंह सचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी, अध्यक्षता नम्रता कन्हैया राठौर अध्यक्ष जनपद पंचायत बलौदा, विशिष्ट अतिथि नर्मदा संतोष रजक जनपद सदस्य जगजीवन सरपंच थे।

मुख्य अतिथि राघवेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि खिलाड़ी को खेल को खेल भावना से प्रेरित होकर खेलना चाहिए। खेल में हार-जीत तय है। हारने वाले को आगे के लिए प्रयास करना चाहिए। प्रथम इनाम बोकरामुड़ा की टीम को दस हज़ार रुपए, तिीय ईनाम करमदा को पांच हजार रुपए मिला। 

इस अवसर पर पूर्व सरपंच सहेतर केंवट, उप सरपंच भरत यादव, महिला कमांडो के सदस्य सहित गांव के लोग उपस्थित थे।

 


अन्य पोस्ट