जान्जगीर-चाम्पा

सेवानिवृत्ति पर कौशिक को दी विदार्ई
11-Jan-2021 6:56 PM
सेवानिवृत्ति पर कौशिक को दी विदार्ई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदा, 11 जनवरी।
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चारपारा मे पदस्थ उच्चवर्ग शिक्षक श्री देव कुमार कौशिक के सेवा निवृत्त होने पर  प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शाला की ओर से विदाई सह सम्मान आयोजित की गई, जिसके मुख्य अतिथि श्रीमती गंगोत्री कंवर जनपद सदस्य, अध्यक्षता श्री राजेन्द्र कंवर अध्यक्ष शाला प्रबंध समिति, विशिष्ट अतिथि श्री रामकृपाल साहू, श्री तुलसी रामनिवास सरपंच व श्री महेन्द्र गोस्वामी उप सरपंच चारपारा के आतिथ्य मे सम्पन्न हुआ। 

सर्व प्रथम मां सरस्वती की पूजा अर्चना से प्रारंभ हुई। सभी अतिथियों ने कौशिक जी के सेवा कार्य की सराहना करते हुए आदर्श शिक्षकीय जीवन मे अनुशासीत व छात्रों के साथ सहयोग की भावना से काम की     तारीफ की व सुखद व दीर्घायु जीवन की कामना की। 

इस अवसर पर दीनानाथ देवांगन, पुनिदास महंत संकुल प्रभारी,सुरेश महंत, पुरुषोत्तम कश्यप, कृष्णकिशोर कैवर्त्य, शकुनतला साहू, गिरिजा डहरिया, सरोज यादव,बद्री प्रसाद डहरिया ,श्रीमती अनिता पटेल, कश्मीरा पटेल, श्रीमती रामीन बाई पटेल,सहोरीक सिंह कंवर, लक्ष्मण सिंह कंवर, व स्व सहायता समुह के सदस्य शामिल हुए।


अन्य पोस्ट