जान्जगीर-चाम्पा

सगाई से दो दिन पहले कारोबारी हनी ट्रैप में फंसा, 17 लाख की फिरौती मांगने वाले युवक और युवती गिरफ्तार
'छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर, 15 जून। छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले में एक युवक सगाई से महज दो दिन पहले हनी ट्रैप में फंस गया। उसके पिता से 17 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई। जांजगीर पुलिस और साइबर सेल की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए युवक को सुरक्षित छुड़ा लिया और एक महिला व एक पुरुष को गिरफ्तार किया है।
बसंतपुर निवासी 26 वर्षीय कारोबारी किशन साहू की सोशल मीडिया पर आयशा बेगम उर्फ अन्नू नाम की युवती से दोस्ती हुई। बातचीत बढ़ने के बाद आयशा ने किशन को 12 जून की रात पहरिया के खेतों में मिलने बुलाया। जैसे ही किशन वहां पहुंचा, पहले से मौजूद दो युवकों ने उसे घेर लिया और उसका आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उसी के मोबाइल से उसके पिता को कॉल कर दिया। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर किशन के पिता से 17 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई। आरोपियों ने किशन से मारपीट भी की और वे लगातार फोन कर पिता को धमकाते रहे।
पिता ने जांजगीर थाने में शिकायत दर्ज कराई। एसपी विजय पांडेय के निर्देश और एएसपी उमेश कश्यप के मार्गदर्शन में जांजगीर थाना और साइबर सेल की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपियों के छिपने के ठिकाने का पता लगाया।
पुलिस ने पहरिया के पास खेतों के बीच बने एक मकान में दबिश देकर किशन को छुड़ाया और दो आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार व्यक्तियों में अभय कुमार सूर्यवंशी (22 वर्ष), निवासी वार्ड 11, कुलीपोटा, थाना जांजगीर तथा आयशा बेगम उर्फ अन्नू उर्फ अस्मिता साहू (26 वर्ष), निवासी वैगिनबंधान, भोजपुर, थाना चांपा
पूछताछ में दोनों ने किशन को हनी ट्रैप में फंसाने और फिरौती मांगने की बात स्वीकार की है। इनके पास से दो स्कूटी और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। मामले में एक अन्य आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। पुलिस ने इस पूरे मामले में बीएनएस की धारा 140(2) के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक विजय पांडेय ने बताया कि ये आरोपी पहली बार इस तरह की साजिश में शामिल हुए हैं, लेकिन जिस तरीके से घटना को अंजाम दिया गया, वह गंभीर है। किशन के सही-सलामत मिलने पर उसके पिता ने पुलिस का आभार जताया है।