जान्जगीर-चाम्पा
श्रमिकों को शत-प्रतिशत मतदान करने दिलाई शपथ
12-Apr-2024 2:40 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर-चांपा, 12 अप्रैल। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा के निर्देशन में जिले में आगामी लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर मतदाता जागरूकता को लेकर विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में विभिन्न औद्योगिक केन्द्रों में श्रमिकों के मध्य संवाद सेतु व शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके अन्तर्गत ग्राम मड़वा व अमझर स्थित औद्योगिक अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत गृह एवं छ.ग. स्टील एवं पावर लिमिटेड में श्रमिकों को मतदान के विषय में जानकारी देते हुए शत-प्रतिशत मतदान करने हेतु शपथ दिलाई गयी। स्वीप कार्यक्रम में श्रम विभाग से श्रम निरीक्षक विजय कुमार लकड़ा, श्रम निरीक्षक लक्ष्मण सिंह मरकाम, श्रम निरीक्षक संदीप देवांगन, श्रम उप निरीक्षक सुमन धीवर सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे