जान्जगीर-चाम्पा
स्कूली बच्चों ने पालकों को लिखा पत्र, शत प्रतिशत मतदान का किया आह्वान
09-Apr-2024 3:13 PM
.jpeg)
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
जांजगीर-चांपा, 9 अप्रैल। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ गोकुल रावटे के मार्गदर्शन में आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदाताओं की शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिले में ‘‘कोसा कांसा कंचन, वोट करेगा जन-जन’’ की थीम के साथ स्वीप अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी क्रम में पामगढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम ससहा के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के छात्राओं ने पोस्टकार्ड के माध्यम से अपने माता-पिता, अभिभावकों को मतदान करने हेतु प्रेरित किया। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए छात्रों ने मतदान करने के लिए पोस्टकार्ड कार्ड लिखा है। लोकतंत्र के इस पर्व में हिस्सेदारी करने के लिए नागरिकों को प्रेरित किया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे