जान्जगीर-चाम्पा

बैगलेस डे पर मेहंदी लगाओ व आगजनी से बचाव पर भाषण प्रतियोगिता
23-Mar-2024 8:08 PM
बैगलेस डे पर मेहंदी लगाओ व आगजनी से बचाव पर भाषण प्रतियोगिता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदा, 23 मार्च। सुरक्षित शनिवार बैगलेस डे पर आज जनपद प्राथमिक शाला चारपारा में मेहंदी लगाओ प्रतियोगिता व आग से बचाव पर भाषण का आयोजन किया गया।

सर्वप्रथम माँ सरस्वती की पूजा अर्चना छात्रों द्वारा किया गया। उन्नीस छात्राओं के मध्य मेहंदी लगाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें नम्रता पटेल प्रथम, अराधना पटेल दूसरा व सोनिया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

तीनों छात्राओं को प्रधान पाठक नरेश गुरूद्वान, राजेंद्र थवाईत, व पुरुषोत्तम कश्यप द्वारा कॉपी पेन देकर पुरस्कृत किया गया। निर्णायक नरेश गुरूद्वान, मनोज घृतलहरे, पुरुषोत्तम कश्यप रहे।

आग से बचाव पर भाषण में संदीप, रुचि, ने ज्ञान वर्धक जानकारी अपने भाषण में प्रदान किया। प्रधान पाठक नरेश गुरूद्वान ने आग लगने के कारणों व उससे बचने के उपाय व सावधानी के बारे में बताया।

आयोजन में सुरेश महंत पुरुषोत्तम कश्यप, मनोज घृतलहरे, सुप्रिया, राजेंद्र थवाईत, विशेष योगदान रहा. संचालन प्रधान पाठक नरेश गुरूद्वान ने  किया।


अन्य पोस्ट