जान्जगीर-चाम्पा

बैगलेस-डे पर पर चित्रकला, भाषण के साथ स्पीड रीडिंग स्पर्धा
03-Mar-2024 3:07 PM
बैगलेस-डे पर पर चित्रकला, भाषण के साथ स्पीड रीडिंग स्पर्धा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदा, 3 मार्च।
बैगलेस-डेे, सुरक्षित शनिवार के तहत जनपद प्राथमिक शाला चारपारा में  चक्रवात और आंधी से बचाव विषय पर चित्रकला व भाषण  व स्पीड रीडिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र- छात्राओं ने भाग लिया व आकर्षक चित्र बनाते हुए भाषण दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती पूजन के साथ हुआ. प्रधान पाठक नरेश गुरूद्वान ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया। चक्रवात व आंधी के प्रकोप व बचाव, सावधानी पर आकर्षक पेंटिग बनाकर चित्रकला में आदित्य भैना ने प्रथम व संजना ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। भाषण में अंकुश प्रथम व आदित्य द्वितीय स्थान पर रहे।

स्पीड रीडिंग प्रतियोगिता में सुनैना यादव ने दो मिनट में पच्चीस लाईन पढक़र प्रथम व मधु पटेल ने दूसरा स्थान हासिल किया। विजेता प्रतिभागियों को एक्टिव मदर प्रतिमा भैना ने पेन देकर सम्मानित किया। 

निर्णायक के रूप में पुरुषोत्तम कश्यप व सुप्रिया महिलाने रहे। प्रधान पाठक नरेश गुरूद्वान, मनोज घृतलहरे, राजेंद्र थवाईत ने सावधानी व बचाव पर विस्तार से जानकारी प्रदान की। स्पीड रीडिंग प्रतियोगिता में पंद्रह छात्रों ने भाग लिया।
 


अन्य पोस्ट