जान्जगीर-चाम्पा

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मतगणना के तैयारियों की समीक्षा
01-Dec-2023 3:39 PM
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मतगणना के तैयारियों की समीक्षा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर-चांपा, 1 दिसंबर।
छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से मतगणना के तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने 3 दिसंबर को होने वाले मतगणना की तैयारियों एवं मतपत्रों की गणना के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 

इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी, अपर कलेक्टर एसपी वैद्य, अपर कलेक्टर लवीना पांडेय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी निशा नेताम मड़ावी, सर्व रिटर्निंग अधिकारी, एआरओ एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। उन्होंने मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग एवं मीडिया सेंटर एवं अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल पर किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मोबाइल, गैजेट, स्मार्ट वॉच इत्यादि प्रतिबंधित रहेगा। इसके अलावा कॉन्फ्रेंस में मतगणना दिवस की कार्यवाही, पोस्टल बैलेट वेरिफिकेशन, काउंटिंग हाल में सीसीटीवी कैमरा, वीडियोग्राफी, ईवीएम में दर्ज किए गए मतों की गणना, ईटीपीवीएस की काउंटिंग, वीवीपैट पेपर स्लिप की गणना के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।


अन्य पोस्ट