जान्जगीर-चाम्पा

राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, अभिकर्ता की मौजूदगी में 42 इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट पेपर्स हुए जमा
29-Nov-2023 3:56 PM
राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, अभिकर्ता की मौजूदगी में 42 इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट पेपर्स हुए जमा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जांजगीर-चांपा, 29 नवंबर। विधानसभा निर्वाचन 2023 में जिले में सेवा मतदाताओं इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट पेपर्स (ई.टी.पी.बी.एस.) के माध्यम से मतदान किया गया। डाक मतपत्र नोडल अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा ई.टी.पी.बी.एस. की सुविधा मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए दी गई है।

उन्होंने बताया कि इस मतदाता सेवा के तहत डाक से प्राप्त मतपत्र प्रतिदिन जिला कोषालय में दोपहर 3 बजे तक जमा किया जा रहा है। मंगलवार को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, अभिकर्ता की उपस्थिति में कुल 42 इलेक्ट्रॉनिक ट्रासंमिटेड पोस्टल बैलेट पेपर्स जमा हुए। जिनमें अकलतरा विधानसभा से 16, जांजगीर-चांपा विधानसभा से 11 एवं पामगढ़ विधानसभा से 15 कुल 42 सेवा मतदाताओं ने डाक से ई.टी.पी.बी.एस. प्रेषित किया है। अब तक कुल 219 डाक मतपत्र प्राप्त हो चुके है। पूरी प्रकिया की वीडियोग्राफी भी करायी गई। इस अवसर पर पोस्टल बैलेट नोडल अधिकारी वहीदुर्रहमान शाह, पायल पांडेय, ट्रेजरी आफिसर, सर्वगुलाब सिंह चंदेल, कमला प्रसाद खूँटे, भोलाराम मनहर, मृत्युंजय राठौर, रामकुमार साहू, मयाराम नट सहित विभिन्न राजनीतिक दल के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।


अन्य पोस्ट