जान्जगीर-चाम्पा

फस्र्ट टाइम वोटर ने किया मतदान
18-Nov-2023 3:18 PM
फस्र्ट टाइम वोटर ने किया मतदान

ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं में रहा उत्साह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर-चांपा, 18 नवंबर।
विधान सभा चुनाव 2023 में युवा मतदाताओं का मतदान के प्रति जागरूकता एवं उत्साह काफी देखने को मिल रहा है। युवा उत्साह के साथ मतदान का उपयोग कर लोकतंत्र को मजबूत करने में भागीदार बन रहे है। पामगढ़ विधान सभा क्षेत्र क्रमांक - 117 के मतदान केंद्र शासकीय प्राथमिक शाला बोरदा में ऐसे ही युवा मतदाता रवि कश्यप, रजत कश्यप, दिनेश यादव, शिवरात्रि कश्यप, राहुल कश्यप विनय कश्यप, बीरू यादव, अजय कश्यप, रामेश्वर यादव और विनोद कश्यप ने पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्हें पहली बार मतदान करने का अवसर प्राप्त हुआ है और वे इसको लेकर काफी उत्साहित है। उन्होंने मतदान केंद्र में बने सेल्फी जोन में अपनी उँगली में लगी अमिट स्याही दिखाते हुए फोटो भी ली जिसे वे सोशल मीडिया में शेयर करेंगे।

बुलंद हौसलों के साथ गोवालिन यादव ने किया मतदान

विधानसभा क्षेत्र जांजगीर चांपा की 77 वर्षीय गोवालिन यादव जिस उम्र के पड़ाव पर है उस उम्र में भी मतदान के लिए केंद्र में पहुंची उनके इस जज्बे को सभी ने सराहा है। वह 1967 से लगातार वोट डालती आ रही है। इस बार भी उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

पांव में प्लास्टर फिर भी नहीं रुके कदम

आदर्श मतदान केंद्र डाइट परिसर में पहुंचे राजेंद्र तिवारी के पांव में प्लास्टर बंधा हुआ था, फिर भी उन्होंने अपने कदमों को नहीं रोका और बड़े ही मजबूती के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग किया।


अन्य पोस्ट