जान्जगीर-चाम्पा

सामान्य प्रेक्षक, पुलिस प्रेक्षक, कलेक्टर- पुलिस अधीक्षक ने स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण
16-Nov-2023 4:01 PM
सामान्य प्रेक्षक, पुलिस प्रेक्षक, कलेक्टर- पुलिस अधीक्षक ने स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर-चांपा, 16 नवंबर।
विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत जिले के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक प्रीति, डॉ किरण एच कुलकर्णी, पुलिस प्रेक्षक एम अर्शी, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। 

उन्होंने मतदान दलों के सकुशल मतदान केन्द्रों तक पहुंचने, मतदान दलों के रूकने, पेयजल सहित अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मतदान के दिन सभी सेक्टर अधिकारी, माईक्रोआब्जर्वर, मास्टर ट्रेनर्स सहित जो निर्वाचन कार्य से जुड़े हैं वे सजग और सतर्क रहें और अपने-अपने क्षेत्र का भ्रमण करें। विधानसभावार ईव्हीएम वितरण स्टॉल का अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। प्रेक्षकों ने सभी विधानसभा क्षेत्र के लिए पृथक-पृथक स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थल, निर्वाचन सामग्रियों का वितरण एवं वापसी, स्ट्रांग रूम की सुरक्षा सहित अन्य गतिविधियों की तैयारियों का जायजा लिया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी निर्वाचन संपन्न कराने हेतु सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। मतदान दलों को 16 नवम्बर को शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज से मतदान सामग्री वितरण की जाएगी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एस पी वैद्य, अपर कलेक्टर लवीना पांडेय, अपर कलेक्टर गुड्डु लाल जगत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी, सर्व रिटर्निंग अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी निशा नेताम मड़ावी सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट