जान्जगीर-चाम्पा

फावड़ा से हमला करने वाला 11वीं बटालियन का जवान गिरफ्तार
30-May-2023 1:32 PM
फावड़ा से हमला करने वाला 11वीं बटालियन का जवान गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जांजगीर-चांपा, 30 मई। जांजगीर सिटी कोतवाली पुलिस ने गाली-गलौज कर फावड़ा से हमला करने वाले 11वीं बटालियन के जवान को घटना के 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम विनय चौधरी है।

कोतवाली थाना प्रभारी लखेश केवट ने बताया कि 29 मई की सुबह किशन बघेल से अपना मोबाइल लेने 11वीं बटालियन गए प्रार्थी को बटालियन में मेस के पास किशन बघेल और अन्य लोग बैठकर आपस में बात करते दिखाई दिए। प्रार्थी पहुंचा और किशन बघेल से अपना मोबाइल लिया।

इस दौरान वहां बटालियन का जवान विनय चौधरी पहुंचा और चोरी का मोबाइल तो नहीं कहते हुए प्रार्थी से गाली-गलौज कर मारपीट की। इस दौरान वहां रखे फावड़ा से सिर पर हमला कर दिया। 

प्रार्थी ने इस हमले को रोका तो उसकी कलाई में भी चोट आई है। जमीन पर गिरने के बाद भी प्रार्थी से मारपीट करता रहा। 
रिपोर्ट पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 294, 506, 323 के तहत मामला दर्ज किया, फिर धारा 326 भी जोड़ी गई। जांजगीर कोतवाली पुलिस ने आरोपी विनय चौधरी को 11वीं बटालियन पुरपुरा से गिरफ्तार किया है और घटना में प्रयुक्त फावड़ा को भी जब्त किया है।
 


अन्य पोस्ट