जान्जगीर-चाम्पा
मतदाता सूची में नाम जोडऩे प्रशिक्षण
04-Dec-2022 5:04 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
जांजगीर-चाम्पा, 4 दिसम्बर। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्रीमती आराध्या राहुल कुमार की अध्यक्षता में तहसील कार्यालय चांपा के सभाकक्ष में चांपा तहसील के अंतर्गत आने वाले सभी शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालय एवं हायर सेकेंडरी विद्यालयों के प्राचार्यो की प्रशिक्षण आयोजित की गई। जिसमें की 17 + उम्र के बच्चों का मतदाता सूची में नाम हृङ्कस्क्क पोर्टल एवं 1शह्लद्गह्म् द्धद्गद्यश्चद्यद्बठ्ठद्ग ड्डश्चश्च के माध्यम से किस प्रकार नाम जोड़ा जाना है, इसके बारे में विस्तार से सभी को बताया गया। कार्यक्रम में चांपा तहसीलदारचंद्रशिला जायसवाल एवं आकांक्षा पांडेय मैडम अतिरिक्त तहसीलदार एवं निर्वाचन स्टॉफ उपस्थित रहें।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


