जान्जगीर-चाम्पा

घर-दुकानों के बाहर चौक चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा लगवाएं
25-Nov-2022 7:02 PM
घर-दुकानों के बाहर चौक चौराहों  पर सीसीटीवी कैमरा लगवाएं

एसपी संग कारोबारियों की बैठक, समस्याओं पर चर्चा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदा,  25 नवंबर।
नगर के व्यापारियों की शिष्टाचार बैठक एसपी के साथ हुई। जिसमें कारोबारियों ने समस्याएं बताई। जिस पर एसपी ने कलेक्टर से चर्चा कर उचित समाधान की बात कही।

बलौदा थाना में जांजगीर जिला पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने नगर के समस्त व्यापारियों किराना, सराफा, बर्तन, कपड़ा, मेडिकल, होटल सहित मुख्य मार्ग के व्यापारियों की एक शिष्टाचार सौजन्य भेंट बैठक रखी गई थी, जिसमें सभी व्यापारियों से निवेदन सहित आग्रह किया कि वे अपने घर, प्रतिष्ठानों के बाहर चौक चौराहों पर व्यक्तिगत या संयुक्तरूप से सीसीटीवी कैमरा लगवाएं, अनजान व्यक्तियों की जानकारी सम्बंधित थानों को बताए साइबर क्राइम से हो रहे ठगी के शिकार से बचने के लिए अपने बैंक खाते की ,पिन,ओ टी पी,सी व्ही व्ही नम्बर,पासवर्ड आदि किसी को भी न बताएं, और न ही किसी अनजान मैसेज या लिंक को खोले नहीं वरना आपके खाते की  रकम  खाली हो सकती है, इसके लिए सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है। अभी धान खरीदी चल रही है लोग बैंक से पैसे आहरण करते है, उस समय सतर्क और अपने साथ अपने एक सहयोगी साथ मे रखें।

इसी तारतम्य में दीपावली पूर्व बलौदा थाना प्रभारी ने सभी व्यापारियों की बैठक में सीसीटीवी कैमरा लगाने, घुमंतू लोगों को प्रश्रय नहीं देने की बात कही।

 बैठक में व्यापारियों की ओर से नगर में चलने वाली भारी वाहनों से कोयला परिवहन के नो एंट्री के समय रात्रि 10 बजे से कराने का अनुरोध किया,वहीं मार्ग में इन वाहनों के चलने धूल प्रदूषण के बचाव के लिए कोल वासरी से पानी छिडक़ाव कराने को कहा।

एसपी विजय अग्रवाल ने सभी समस्याओं को ध्यान से सुन व्यापारियों को लिखित प्रतिवेदन देने को कहा जिस पर कलेक्टर से चर्चा कर उचित समाधान की बात कही। 

बैठक में किराना व्यापारी संघ,सराफा व्यापारी संघ, कपड़ा व्यापारी,दवा व्यापारी सहित होटल व्यावसयियों ने अपनी-अपनी बात रखी और आज के शिष्टाचार बैठक के लिए पुलिस अधीक्षक और बलौदा थाना प्रभारी गोपाल सतपथी को धन्यवाद आभार ज्ञापित किया।


अन्य पोस्ट