जान्जगीर-चाम्पा

कुटराबोड़ मामला, जिला कांग्रेस ने की जांच समिति गठित
23-Oct-2022 5:16 PM
कुटराबोड़ मामला, जिला कांग्रेस ने की जांच समिति गठित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर चांपा, 23 अक्टूबर। 
मुख्यमंत्री के विधानसभा पामगढ़ प्रवास के दौरान कांग्रेस जनों के बीच निर्मित अप्रिय मामले के कारण, परिस्थितियां और जिम्मेदार व्यक्तियों की जांच के लिए जिला कांग्रेस कमेटी ने जांच कमेटी का गठन किया है।

जिला कांग्रेस कमेटी जांजगीर चांपा के संगठन महामंत्री एवं प्रवक्ता शिशिर द्विवेदी ने बताया कि विगत दिनों मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल के विधानसभा पामगढ़ प्रवास के दौरान कांग्रेस जनों के बीच उत्पन्न अप्रिय स्थिति मामले की जांच हेतु छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं जिला कांग्रेस संगठन प्रभारी अर्जुन तिवारी के निर्देश पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र कुमार सिंह द्वारा तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया गया है। जिसमें रमेश पैगवार,  जय थवाईत, दिलेश्वर साहू को प्रयवेक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है। समिति के सदस्यों द्वारा उत्पन्न स्थिति के कारण, परिस्थितियां और जिम्मेदार व्यक्तियों के परीक्षण के पश्चात, कांग्रेस जनों से जानकारी लेकर 5 दिवस के भीतर जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय को विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत करने को कहा गया है।
 


अन्य पोस्ट