जान्जगीर-चाम्पा

जिला एवं सत्र न्यायाधीश कार्यालय में आवेदन करने वाले आवेदकों को पदनाम उल्लेख करने की अपील
27-Sep-2022 3:24 PM
जिला एवं सत्र न्यायाधीश कार्यालय में आवेदन करने वाले आवेदकों को पदनाम उल्लेख करने की अपील

जांजगीर-चांपा 27 सितम्बर। कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जांजगीर-चांपा के द्वारा आकस्मिकता निधि से वेतन प्राप्त करने वाले कर्मचारी चौकीदार/ जलवाहक/ स्वीपर के पद हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया था। जो आवेदन प्राप्त हुए है उनमें से जिन अभ्यर्थियों द्वारा एक से अधिक पद के लिए आवेदन प्रस्तुत किया गया है उनकी सूची कार्यालय द्वारा जारी कर कार्यालय के वेबसाइट पर अपलोड किया गया है एवं संबंधित अभ्यर्थियों को पृथक से सूचना पर भी जारी कर 14 अक्टूबर तक कार्यालयीन समय तक डाक द्वारा या व्यक्तिगत तौर पर कार्यालय में उपस्थित होकर लिखित रूप से स्पष्ट करें कि उसके द्वारा किस पद हेतु आवेदन किया गया है। उक्त अवधि तक तक स्पष्ट नहीं किए जाने की स्थिति में भर्ती कमेटी के अनुशंसा के आधार पर किसी एक पद के लिए मान्य माना जाएगा।
 


अन्य पोस्ट