जान्जगीर-चाम्पा

पति के साथ नहीं रहने की इच्छा जताने पर आभूषणों की कराई गई वापसी
18-Jun-2022 4:07 PM
पति के साथ नहीं रहने की इच्छा जताने पर आभूषणों की कराई गई वापसी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर-चाम्पा, 18 जून।
छ ग राज्य महिला आयोग की सदस्य शशिकांता राठौर द्वारा गुरुवार को क्षेत्रीय कार्यालय जांजगीर में महिला आयोग में दर्ज प्रकरण की सुनवाई किया गया। जिसमें आवेदिका अपने पति के साथ नही रहना चाहती है और अपने सोने- चांदी के गहने पति से वापस चाहती है। प्रकरण के कार्यवाही के दौरान अनावेदक द्वारा आवेदिका को उसके सोने-चांदी के आभूषण वापस कराया गया। कार्यवाही से आवेदिका संतुष्ट हुई।

एक अन्य प्रकरण में अनावेदकगण (पति,जेठानी) द्वारा आवेदिका एवम उसके पुत्र को मानसिक रूप से प्रताडि़त कर घर से निकाल दिया गया है एवं उसे उसके पति द्वारा उसे भरण-पोषण राशि भी नही दी जाती। जिस पर सदस्य द्वारा आवेदिका को ए. एस. पी. जांजगीर पद्मश्री तंवर के समक्ष अपने प्रकरण के संबंध में अग्रिम कार्यवाही के लिए जाने को निर्देशित किया गया है।
 


अन्य पोस्ट