जान्जगीर-चाम्पा
महिला सिपाही की खुदकुशी मामले में 3 माह बाद कंट्रोल रूम का आरक्षक गिरफ्तार
02-Jun-2022 11:39 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर-चांपा, 2 जून। पुलिस आरक्षक सीमा कुर्रे की आत्महत्या के मामले में जिला पुलिस ने कंट्रोल रूम में पदस्थ आरक्षक दुष्यंत पांडे को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
कोतवाली थाने में पदस्थ आरक्षक सीमा कुर्रे (30 वर्ष) ने बीते 8 मार्च को अपने सरकारी आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मामले की जांच के दौरान परिजनों ने पुलिस को बताया कि मृतक आरक्षक का कंट्रोल रूम में तैनात आरक्षक दुष्यंत पांडे के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। उसने शादी का भरोसा दिलाया था लेकिन बाद में उसने मना कर दिया। इसके चलते वह मानसिक रूप से परेशान चल रही थी।
जांच के बाद पुलिस ने आरक्षक के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 के तहत अपराध दर्ज किया। उसे 1 जून को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। अदालत ने आरोपी आरक्षक को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे



