जान्जगीर-चाम्पा
किसान से घूस लेते वीडियो वायरल, पटवारी को एसडीएम ने किया निलंबित
31-May-2022 4:39 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर-चांपा, 31 मई। पामगढ़ इलाके के कोड़ाभाट के पटवारी देवेंद्र साहू को एक वायरल वीडियो में रिश्वत लेते हुए दिखाई देने के बाद एसडीएम ने निलंबित कर दिया है।
एसडीएम पामगढ़ के आदेश के अनुसार हल्का क्रमांक 23 कोड़ाभाट के पटवारी का सोशल मिडिया में अवैध रुप से रुपये लेते हुए वीडियो वायरल हुआ है। उसे छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम 1966 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए कानूनगो शाखा जांजगीर-चांपा में संलग्न किया जाता है। हल्का नंबर 23 का प्रभार भुई गांव के पटवारी रविकांत साहू को दिया गया है।
निलंबित पटवारी देवेंद्र साहू को पिछले दिनों एक किसान से जमीन संबंधी काम के लिए पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए वीडियो में पाया गया। वीडियो वायरल होने के बाद इसकी एसडीएम ने जांच के बाद कार्रवाई की।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


