जान्जगीर-चाम्पा
घायल पांच छात्रों में एक नाजुक, लोगों ने ड्रायवर को पीटा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर, 11 फरवरी। आज सुबह कार ने अलग-अलग स्कूटी से स्कूल जा रहे छात्रों को टक्कर मार दी जिससे स्कूटी में सवार एक स्टूडेंट 20 मीटर तक घिसटता हुआ रोड किनारे फेंका गया। इस हादसे में कुल 5 लोग घायल हुए हैं, जिसमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसा जांजगीर कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक केन्द्रीय विद्यालय जांजगीर में 10वीं में पढऩे वाले हर्ष भारद्वाज (16 वर्ष) और प्रियांशु (16 वर्ष) सुबह 11 बजे स्कूटी से स्कूल जा रहे थे। ये दोनों जांजगीर मुख्य मार्ग में काफी तेजी से स्कूटी चला रहे थे। इस दौरान कालिका होटल के पास पहुंचे ही थे कि इनकी बगल से जा रही कार ने इन्हें टक्कर मार दी।
आस-पास के लोगों ने बताया कि जैसे ही कार ने स्कूटी सवारों को टक्कर मारी, उनकी स्कूटी अनियंत्रित हो सामने से आ रही उस दूसरी स्कूटी सवारों से टकरा गई, जिसमें तीन छात्र बैठे थे। सामने से आ रहे तीनों छात्र भी रोड पर गिर गए। घटना में दोनों की स्कूटी और कार क्षतिग्रस्त हो गई है।
टक्कर इतनी भीषण थी कि हर्ष नामक छात्र लगभग 20 मीटर तेजी से फेंका गया। घटना के समय कार और स्कूटी दोनों ही काफी तेज रफ्तार में थे। दोनों एक-दूसरे को ओवरटेक करने में लगे हुए थे। हादसे के बाद आस-पास के लोगों ने हर्ष और बाकी छात्रों को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां हर्ष की हालत गंभीर बनी हुई है, बाकी लोगों को सामान्य चोटें आई हैं।
आस-पास के लोग मौके पर पहुंच गए और कार चला रहे ड्राइवर सूरज दुबे को भी जमकर पीटा। काफी समझाने के बाद ड्राइवर सूरज को छोड़ा गया। घटना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और ड्राइवर को थाने ले गई।



