जान्जगीर-चाम्पा

आपदा से मौत, 3 प्रकरणों में 12 लाख की सहायता मंजूर
24-Jan-2022 5:42 PM
आपदा से मौत, 3 प्रकरणों में 12 लाख की सहायता मंजूर

जांजगीर-चांपा, 24 जनवरी। कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने आकस्मिक आपदा में मृत्यु के 3 प्रकरणों में राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत चार-चार लाख रुपए के मान से कुल 12 लाख रुपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि की स्वीकृति दी है।

जिले की तहसील सारागांव के कुम्हारीखुर्द के संतोष कुमार की आकाशीय बिजली (गाज) गिरने से मृत्यु होने पर उनकी पत्नी अमरीका बाई सूर्यवंशी, देवरी उर्मिला कैवत्र्य की सर्पदंश से मृत्यु होने पर उनके पति देवचरण कैवत्र्य और तहसील डभरा के तुलसीडीह त्रिलोमा  सिदार की अग्निदुर्घटना से मृत्यु होने पर उनके पति सुनील सिदार को राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।


अन्य पोस्ट