जान्जगीर-चाम्पा

धूल से राहत दिलाने पानी छिडक़ाव
28-Oct-2021 5:37 PM
धूल से राहत दिलाने पानी छिडक़ाव

सक्ती, 28 अक्टूबर। राष्ट्रीय राजमार्ग अंतर्गत आने वाले सडक़ मार्ग वार्ड 1 से हरेठी पुल तक कई स्थानों पर जर्जत सडक़ से परेशान नागरिकों ने नगर पालिका प्रशासन से गुहार लगाते हुए सडक़ निर्माण करने एवं निर्माण से पहले तक पानी छिडक़ाव की मांग की थी, जिस पर अमल करते हुए नगर पालिका प्रशासन के द्वारा नारायण सागर रोड शनि मंदिर से लेकर पीला महल तक सडक़ मार्ग में पानी का छिडक़ाव किया गया। वही नागरिकों ने नियमित पानी छिडक़ाव करने एवं जल्द सडक़ निर्माण करने की मांग लगातार कर रहे हैं।
 


अन्य पोस्ट