अंतरराष्ट्रीय

इमरान ख़ान बोले- अगर हम क्षमता नहीं बढ़ाते तो हमारी हालत भी हिन्दुस्तान जैसी होती
07-May-2021 11:29 AM
इमरान ख़ान बोले- अगर हम क्षमता नहीं बढ़ाते तो हमारी हालत भी हिन्दुस्तान जैसी होती

@GovtofPakistan


पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने गुरुवार को कहा कि अगर उनकी सरकार सतर्क नहीं रहती तो पाकिस्तान की हालत भी हिन्दुस्तान की तरह होती.

इमरान ख़ान ने ईद के पहले लोगों को आगाह करते हुए कहा, ''मैं सबसे कहूंगा कि आप मास्क ज़रूर पहनें. जो हालात आजकल हिन्दुस्तान में हैं, दिल्ली में और उनके बड़े शहरों में, अस्पतालों का जो हाल है, ऑक्सीजन नहीं मिल रही और बाहर सड़कों पर लोग कोरोना से मर रहे हैं. इसलिए मैं अपनी कौम से कहूंगा कि कोरोना की पहले की दो लहर में अल्लाह ने बाक़ी दुनिया की तुलना में हम पर करम किया.''

''अब हम तीसरी बड़ी ख़तरनाक लहर हैं. अगर हुकूमत अपनी क्षमता दोगुनी ना करती तो आज हमारे भी वही हालात होते जो हिन्दुस्तान में नज़र आ रहे हैं. आने वाले दो हफ़्ते हमारे लिए बहुत ही अहम हैं. हमें कोरोना के मामले नीचे लाने हैं. इसलिए मैं सबसे कहूंगा कि मास्क ज़रूर पहनें.''  (bbc.com)


अन्य पोस्ट