अंतरराष्ट्रीय

अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 80 फीसदी तक कम करेगा पाकिस्तान
02-May-2021 8:35 AM
अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 80 फीसदी तक कम करेगा पाकिस्तान

पाकिस्तान सरकार ने शनिवार को कहा है कि कोरोना महामारी के मद्देनज़र वो देश के एयरपोर्ट्स से हो कर आने-जाने वाली अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 80 फीसदी तक कम करेगा.

देश के नागर विमानन मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा है कि ये पाबंदी पांच मई से लेकर 20 मई तक लागू रहेगी. हालांकि मंत्रालय ने ये नहीं कहा है कि सरकार के इस कदम का असर किन उड़ानों पर और किन जगहों के लिए चलने वाली उड़ानों पर पड़ेगा.

18 मई को स्थिति की समीक्षा की जाएगी जिसके बाद इस बंदी को आगे बढ़ाने या न बढ़ाने को लेकर फ़ैसला किया जाएगा.

ये प्रतिबंध चार्टर्ड और निजी फ्लाइट सेवाओं समेत शेड्यूल्ड उड़ानों पर भी लागू होंगे.

सरकार ने कहा है कि पाकिस्तानआनेपरसभीअंतरराष्ट्रीययात्रियों का रैपिडएंटीजनपरीक्षण किया जाएगा. वहीं पाकिस्तान आने वाले यात्रियों को आरटी-पीसीआरटेस्ट की रिपोर्ट भीदिखानीहोगी. ये टेस्ट कम से कम 72 घंटोंकेकिया गया होना चाहिए.

जिनका कोविड टेस्ट नेगेटिव आएगा उन्हें घर पर दस दिनों के लिए क्वारंटीन किया जाएगा. पॉज़िटिव पाए जाने पर यात्री को खुद के खर्च पर दस दिनों के लिए सुविधा केंद्र में क्वारंटीन में रहना होगा.

वहीं पाकिस्तान आने वाले यात्रियोंकोअपने फ़ोन पर एक ऐपडाउनलोडकरनाहोगा जिसकी मदद से उन पर नज़र रखी जा सकेगी.

12 साल से कम उम्र के बच्चों, विकलांगों, अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधियों को इन पाबंदियों से छूट दी जाएगी.


अन्य पोस्ट