अंतरराष्ट्रीय
information courtesy worldometer
मॉस्को, 1 मई| रूस के रोसेलखोजनाडजोर (पशु चिकित्सा और फाइटोसैनिटरी निगरानी के लिए संघीय सेवा) ने शुक्रवार को इस बात की घोषणा की कि उन्होंने जानवरों के लिए दुनिया के पहले कोविड वैक्सीन कार्निवैक—कोव का उत्पादन करना शुरू कर दिया है। सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस नियामक एजेंसी ने अपने एक बयान में कहा है कि रोसेलखोजनाडजोर के अधीनस्थ संस्थान में 17,000 खुराकों वाली वैक्सीन की पहली खेप का उत्पादन शुरू हुआ है।
एजेंसी ने कहा कि देश में इस वैक्सीन की काफी मांग है और इसकी पहली खेप का वितरण पहले अपने ही देश में किया जाएगा। इसके अलावा, कई विदेशी कंपनियां भी इसमें रूचि दिखाई है।
रोसेलखोजनाडजोर के प्रमुख के एक सलाहकार के हवाले से स्थानीय मीडिया की एक रिपोर्ट में बताया गया, फिलहाल इसकी उत्पादन क्षमता प्रति महीने के हिसाब से तीस लाख खुराकें हैं। आने वाले समय में इसे 50 लाख तक बढ़ाए जाने की उम्मीद जताई जा रही है। (आईएएनएस)
रूस विदेशों में विशेषकर यूरोपीय संघ में वैक्सीन के तेजी से पंजीकरण के लिए बातचीत कर रहा है।
रोसेलखोजनाडजोर ने 31 मार्च को देश में कार्निवैक-कोव वैक्सीन के पंजीकरण की घोषणा की थी।


