अंतरराष्ट्रीय
म्यूनिख का अक्टूबर फेस्ट जर्मनी का अंतरराष्ट्रीय प्रतीक बन चुका है - क्या दुबई इसे अपना पाएगा?
दुनियाभर में मशहूर म्युनिख का अक्टूबर फेस्ट कोविड के कारण इस बार भी खतरे में है. लेकिन चर्चा है कि ऐसा फेस्टिवल दुबई में कराया जाएगा. दुनिया की सबसे बड़ी बार व पार्टी वाला यह फेस्टिवल पूरे मार्च महीने चलने की बात है.
डॉयचे वैले पर रेबेका श्टाउडेनमायर की रिपोर्ट-
म्यूनिख के मशहूर अक्टूबर फेस्ट का इंतजार कर रहे लोगों को इस बार अपनी फ्लाइट बुकिंग बदलनी पड़ सकती है. खबरें है कि इस बार अक्टूबर फेस्ट दुबई में मार्च में कराने की योजना बनाई जा रही है. हालांकि अभी कुछ भी तय नहीं हुआ है लेकिन कहा जा रहा है कि पिछले साल जो वर्ल्ड एक्सपो रद्द हो गई थी, उसके साथ ही इस साल दुबई में अक्टूबर फेस्ट भी हो सकता है.
क्या हैं योजनाएं?
योजना यह है कि 7 अक्टूबर 2021 से 31 मार्च 2021 तक दुबई मरीना में बियर और पार्टी का यह उत्सव मनाया जाए. सबसे पहले इस बारे में खबर देने वाले बिल्ड अखबार के मुताबिक आयोजकों की कोशिश होगी कि म्यूनिख फेस्टिवल हूबहू दुबई में नजर आए.
इसका मतलब होगा कि 32 बीयर टेंट, एक विशाल फेरिस वील और म्यूनिख के फेस्टिवल ग्राउंड में मौजूद मशहूर बावेरिया स्टैच्यू की नकल दुबई में बनाई जाएगी. बावेरिया की ब्रूअरी और रेस्तरां भी उन 620 उद्योगों में शामिल होंगे जो दुबई में इस आयोजन में हिस्सा ले सकते हैं.
दुबई में अलग क्या होगा?
हालांकि दुबई में म्यूनिख फेस्ट को थोड़ा सा आगे ले जाने की भी योजना है. जैसे कि आयोजक 60 मीटर लंबी दुनिया की सबसे लंबी बार बनाने पर विचार कर रहे हैं.
साथ ही जर्मन गायक और बैंड दुबई में जर्मनी जैसा ही रंग जमाने के लिए ले लाए जाएंगे. जिन नामी मेहमानों ने इस आयोजन में आने के लिए सहमति दी है उनमें अमेरिकी ऐक्टर और राजनेता आर्नल्ड श्वार्त्सनेगर, ऐक्टर पैमेला ऐंडरसन और स्टीवन सीगल भी शामिल हैं.
बर्लिन क्रिसमस मार्किट के अध्यक्ष और अक्टूबर फेस्ट दुबई के आयोजकों में शामिल चार्ल्स ब्लूमे ने इन योजनाओं के बारे में 'डेय श्पीगल' से पुष्टि भी की है. उन्होंने बताया कि अमीरात के अधिकारियों ने इसकी इजाजत दे दी है.
फेस्टिवल ग्राउंड पर शराब की इजाजत होगी लेकिन यह भी शर्त रखी गई है कि पीने के बाद लोग सड़कों पर नहीं घूमेंगे और सीधे अपने होटल जाएंगे. ब्लूमे ने बताया कि अमीरात और जर्मन संस्कृतियों के सम्मान में इस बात पर समझौता करना पड़ा है.
यूएई में शराब पर पाबंदी है लेकिन पर्यटक होटलों और कुछ अन्य स्थानों पर शराब खरीद और पी सकते हैं. हालांकि कुछ रिपोर्ट कहती हैं कि दुबई में जो उत्सव होगा वह म्यूनिख के अक्टूबर फेस्ट के बदले नहीं होगा बल्कि दोनों फेस्टिवल अलग होंगे.
म्यूनिख में क्या होगा?
जर्मनी के दक्षिण में बसे म्यूनिख शहर में होने वाले बीयर फेस्टिवल को दुनिया को सबसे बड़ा लोक-उत्सव भी कहा जाता है. आयोजकों का कहना है कि फिलहाल इसे रद्द नहीं किया गया है. लेकिन जर्मनी में फिलहाल कोरोना वायरस की तीसरी लहर जारी है जिस कारण भविष्य की सारी योजनाओं पर संशय बना हुआ है. आमतौर पर अक्टूबर फेस्ट 18 सितंबर से 3 अक्टूबर तक होता है. (dw.com)


