अंतरराष्ट्रीय

चीन के कोरोना टीके सीरिया पहुंचे
26-Apr-2021 8:20 AM
चीन के कोरोना टीके सीरिया पहुंचे

बीजिंग, 25 अप्रैल| चीन सरकार द्वारा सीरिया को सहायता के रूप में दिए गए कोविड-19 टीके 24 अप्रैल को दोपहर बाद राजधानी दमिश्क पहुंचे। ये चीन के राष्ट्रीय औषधि निगम (साइनोफार्म) द्वारा उत्पादित टीके हैं। सीरिया स्थित चीनी राजदूत फंग बिओ ने हवाईअड्डे पर आयोजित टीके के हस्तांतरण समारोह में कहा कि ये टीके सीरिया के प्रति चीन सरकार और चीनी लोगों की सुंदर भावनाओं के साथ सीरिया पहुंचे हैं, और चीन-सीरिया महामारी विरोधी सहयोग में एक नया अध्याय लिखा गया है। यह चीन द्वारा टीके को वैश्विक सार्वजनिक उत्पाद बनाने के अपने वचन को लागू करने की ठोस कार्रवाई भी है।

सीरिया के स्वास्थ्य मंत्री हसन गबश ने सहायता देने के लिए चीन का आभार प्रकट किया और कहा कि साइनोफार्म द्वारा उत्पादित टीकों का विश्व स्तर पर परीक्षण किया गया है और ये सुरक्षित और प्रभावी साबित हुए हैं। (आईएएनएस)

(साभार : चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)


अन्य पोस्ट