अंतरराष्ट्रीय
सैन फ्रांसिस्को, 25 अप्रैल | टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क 8 मई को सैटरडे नाइट लाइव की मेजबानी करने के लिए तैयार हैं। मस्क के साथ लाइव नाइट में म्यूजिकल गेस्ट अमेरिकी सिंगर और राइटर माइली साइरस होंगी। मस्क टेलीविजन चैनल एनबीसी पर लेट नाइट कॉमेडी शो की 90 मिनट तक मेजबानी करेंगे।
मस्क ने रविवार को एक ट्वीट शेयर कर कहा, "8 मई को एसएनएल की मेजबानी कर रहा हूं। आइए देखते हैं कि लाइव सैटरडे नाइट वाकई में कितनी लाइव होती है।"
एसएनएल ने अपने आधिकारिक अकाउंट पर एक पोस्ट के सहारे इस बात की भी जानकारी दी कि मस्क, साइरस के साथ शो की मेजबानी करेंगे।
वेरायटी की रिपोर्ट के अनुसार, न्यूयार्क येंकीज के मालिक जॉर्ज स्टीनब्रेनर ने 1990 में 'एसएनएल' की मेजबानी की थी। इसके बाद 1983 में एनबीसी के प्रोग्रामिंग हेड ब्रैंडन टार्टिकॉफ ने इस शो का मोर्चा संभाला क्योंकि नेटवर्क ने उनके नेतृत्व में कामयाबी की अपनी दौड़ शुरू की थी।
मस्क इससे पहले नेशनल टीवी पर अपनी एक विवादास्पद उपस्थिति दर्ज चुके हैं, जहां उन्होंने जोई रोगन के पॉडकास्ट पर धूम्रपान किया था।
मस्क ने 'आयरन मैन 2' में कैमियो भी किया था और 'द मस्क हू फेल टू अर्थ' शीर्षक से द सिम्पसंस के एक एपिसोड में खुद का रोल भी प्ले किया था।
वह 'द बिग बैंग थ्योरी' और इसके स्पिनऑफ 'यंग शेल्डन' जैसे शोज में भी नजर आ चुके हैं। (आईएएनएस)


