अंतरराष्ट्रीय
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकन ने भारत में कोरोना की भयावह त्रासदी पर कहा है कि उनकी संवेदना भारतीयों के साथ है.
ब्लिंकन ने ट्वीट कर लिखा है, ''हम इस मामले अपने साझेदार भारत की सरकार के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. हम भारतीयों और भारत के स्वास्थ्य कर्मियों की मदद के लिए अतिरिक्त समर्थन तेज़ी से मुहैया कराएंगे.''
भारत में तेज़ी से टीकाकरण शुरू हो इसके लिए ज़रूरी है कि अमेरिका कोविड-19 वैक्सीन बनाने में इस्तेमाल होनी वाली ज़रूरी चीज़ों पर से पाबंदी हटाए. दो दिन पहले ही अमेरिका ने निर्यात पर पाबंदी की नीति का बचाव करते हुए कहा था कि बाइडन प्रशासन पहले अमेरिकी नागरिकों को सुरक्षित करने पर ध्यान दे रहा है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा था, ''अमेरिका अपने नागरिकों के टीकाकरण को लेकर प्रभावी तरीक़े से काम कर रहा है. अभी यह जारी है और जब तक पूरा नहीं हो जाता तब तक नीति में बदलाव संभव नहीं है. हमारे ऊपर पहले अमेरिकी नागरिकों की ज़िम्मेदारी है. किसी भी देश की तुलना में अमेरिका में ज़्यादा मौतें हुई हैं. पाँच लाख, 50 हज़ार से ज़्यादा लोगों की जान गई है और अब भी लाखों की संख्या में संक्रमित लोग हैं.'' (bbc.com)


