अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान: होटल में ज़बर्दस्त धमाका, कम से चार की मौत 11 घायल
22-Apr-2021 8:13 AM
पाकिस्तान: होटल में ज़बर्दस्त धमाका, कम से चार की मौत 11 घायल

पाकिस्तान के शहर क्वेटा के मशहूर सेरेना होटल में हुए ज़बर्दस्त धमाके में कम से कम चार लोग मारे गए हैं और 11 अन्य घायल हुए हैं.

संवाददाताओं के मुताबिक, हो सकता है कि पाकिस्तान में चीन के राजदूत इस हमले का निशाना रहे हों.

कहा जाता है कि हमले के वक्त चीन के राजदूत क्वेटा में ही मौजूद थे. क्वेटा, बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी है जो अफ़ग़ान सीमा के समीप है.

हालांकि हमले के वक्त चीनी राजदूत होटल में मौजूद नहीं थे. धमाका होटल की कार पार्किंग में हुआ.

सेरेना होटल क्वेटा में काफी मशहूर है जहां आला सरकारी अधिकारियों और नामचीन लोगों का आना-जाना लगा रहता है.

पाकिस्तानी तालिबान ने इस हमले की ज़िम्मेदारी ली है.

पाकिस्तान के गृहमंत्री शेख़ राशिद अहमद ने एआरवाय न्यूज़ टीवी को बताया कि होटल में धमाका उस कार में हुआ, जिसमें विस्फोटक भरा हुआ था.

उन्होंने कहा कि हमले के वक्त चीन के राजदूत नोंग रोंग एक समारोह में थे, लेकिन वो उस होटल में नहीं थे.

बलूचिस्तान में पृथकतावादी लंबे समय से सक्रिय हैं जो बाकी पाकिस्तान से आज़ादी चाहते हैं.

बलूचिस्तान के पृथकतावादी इलाके में चीन की बड़ी परियोजनाओं का विरोध करते रहे हैं. (bbc.com)


अन्य पोस्ट