अंतरराष्ट्रीय
.jpeg)
दुबई में एक ग्रुप को न्यूड फोटोशूट के बाद गिरफ़्तार कर लिया गया है और अब उन्हें उनके देश वापस भेजा जा रहा है.
सरकारी अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है. हिरासत में लिए गए लोगों में कम से कम 12 यूक्रेनी महिलाएं और एक रूसी पुरुष है.
इन पर दुबई के मरीना इलाके में एक न्यूड फोटो शूट के बाद उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का आरोप है.
इन पर सार्वजनिक रूप से व्याभिचार करने का आरोप है और इस इलज़ाम में पांच हज़ार दिरहम के जुर्माने के साथ छह महीने की जेल तक की सजा भी हो सकती है.
भारतीय मुद्रा में ये रकम एक लाख रुपये से ज़्यादा बनती है. दुबई भले ही सैलानियों के बीच बहुत लोकप्रिय है लेकिन वहां सख्त नियम क़ायदे हैं.
बालकनी में इस फोटो शूट
जो भी लोग संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा करते हैं या फिर वहीं पर रहते हैं, उन पर देश का क़ानून लागू होता है, चाहे वे वहां के नागरिक हों या न हो.
यूएई जाने वाले सैलानी भी इसके अपवाद नहीं हैं.
इस मामले में 12 से ज़्यादा महिलाएं और एक फोटोग्राफर ने बालकनी में इस फोटो शूट को अंजाम दिया था. अन्य लोगों की नागरिकताओं के बारे में अभी पुष्टि नहीं हुई है.
पुलिस का कहना है ये फोटोशूट संयुक्त अरब अमीरात के मूल्यों और परंपराओं से मेल नहीं खाता है.
यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने इस घटना पर कहा है कि उसके दूतावास के अधिकारियों ने मंगलवार को उन 12 महिलाओं से मुलाकात की है.
यूक्रेनी दूतावास के अधिकारियों ने दुबई के क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट के चीफ़ से भी इस सिलसिले में मुलाकात की है.
दुबई के मीडिया कार्यालय ने ये जानकारी दी है कि इस ग्रुप को उनके देश वापस भेज दिया जाएगा.
गिरफ्तारी की ये कोई पहली घटना नहीं
यूएई के ज़्यादातर क़ानून शरीया क़ानून पर आधारित हैं, और अतीत में लोगों को सार्वजनिक जगहों पर प्रेम का इज़हार करने और समलैंगिक संबंधों के सार्वजनिक प्रदर्शन के लिए जेल की सज़ा मिल चुकी है.
इससे पहले रूसी मीडिया में रिपोर्ट आई थी कि आठ रूसी महिलाओं को गिरफ्तार किया गया था लेकिन अब इस ख़बर से इनकार कर दिया गया है. लेकिन रिया समाचार एजेंसी ने अधिकारियों के हवाले से कहा कि इस शूट का इंतज़ाम करने वाले एक रूसी नागरिक को भी गिरफ्तार किया गया है.
दुबई में पुलिस पहले ही चेतावनी दे चुकी है कि कोई भी अश्लील सामग्री या ऐसी कोई भी सामग्री प्रकाशित करे जो "सार्वजनिक नैतिकता को नुकसान पहुंचा सकती हैं" तो ऐसे शख़्स को क़ारावास की सज़ा और जुर्माना भरना होगा.
अतीत में दुबई में छुट्टियों के दौरान पर्यटकों के हिरासत में लिए जाने के कुछ हाई-प्रोफाइल मामले भी सामने आ चुके हैं. साल 2017 में, एक ब्रिटिश महिला को एक व्यक्ति के साथ सहमति से सेक्स करने के कारण एक साल की जेल की सजा सुनाई गई थी. (bbc.com)