अंतरराष्ट्रीय
चीन : ट्रक-बस की टक्कर में 11 की मौत, 19 घायल
04-Apr-2021 2:18 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बीजिंग, 4 अप्रैल | चीन के जिआंगसु प्रांत में रविवार को एक ट्रक की यात्री बस से टक्कर हो गई, जिससे 11 लोगों की मौत हो गई और 19 अन्य घायल हो गए।
समचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, दुर्घटना शेनयांग-हाइको एक्सप्रेसवे पर देर रात करीब 1 बजे हुई, क्योंकि ट्रक सड़क के बीच में फेंस को पार कर गया और यात्री बस से टकरा गया, जिससे बस पटल गई और दो अन्य ट्रक से टकरा गई।
घायलों को अस्पताल भेजा गया है।
प्रारंभिक जांच से पता चला है कि बस शंघाई और जिआंगसु प्रांत के लियानयुनगांग के ग्वायुन काउंटी गुआनयुन काउंटी के बीच चलती है।
जब दुर्घटना हुई, ट्रक ओवरलोड नहीं था और आगे की जांच चल रही है। (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


