अंतरराष्ट्रीय

म्यांमार की सेना ने ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा बंद की
02-Apr-2021 6:48 PM
म्यांमार की सेना ने ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा बंद की

नेपीडा, 2 अप्रैल | म्यांमार के सैन्य शासन ने ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया है क्योंकि देश में तख्तापलट का विरोध अभी भी जारी है। द वाशिंगटन पोस्ट ने अपनी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी। 'द वर्ज' ने बताया कि नेटब्लॉक्स (एक एडवोकेसी ग्रुप) जो इंटरनेट व्यवधान और शटडाउन को ट्रैक करता है, ने भी प्रतिबंधों की पुष्टि की है।

नेटब्लॉक्स ने एक ट्वीट में कहा, " कन्फर्म्ड : गुरुवार देर रात 1 बजे से (स्थानीय समयानुसार) म्यांमार में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।"

यह कदम दक्षिण एशियाई राष्ट्र में सेना और सरकार के बीच बढ़े तनाव के बाद और सेना द्वारा तख्तापलट करने के दो महीने बाद आया है।

म्यांमार की नेता आंग सान सू ची को तख्तापलट के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था और तब से वह जेल में हैं।  (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट