अंतरराष्ट्रीय

सैन फ्रांसिस्को, 1 अप्रैल | अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया में गोलीबारी की घटना के दौरान कम से कम चार लोग मारे गए और दो अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना लॉस एंजेलिस से 55 किलोमीटर दक्षिणपूर्व ऑरेंज शहर में बुधवार शाम को हुई।
ऑरेंज पुलिस विभाग ने कहा कि उन्होंने लगभग 5.30 बजे गोली चलने की खबरों को रिस्पांड किया और फिर 'घटनास्थल पर कई पीड़ितों को देखा' जहां गोलीबारी की गई थी।
दक्षिणी कैलिफोर्निया में आग और आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने वाले एक आपातकालीन संगठन मेट्रो सिटी फायर अथॉरिटी डिस्पैच के अनुसार, चार लोगों को घटनास्थल पर मृत घोषित कर दिया गया और दो अन्य को पास के अस्पतालों में पहुंचाया गया।
स्थानीय एबीसी 7 समाचार चैनल ने कहा कि पुलिस ने केवल पुष्टि की है कि घटनास्थल पर कई पीड़ित थे, और इनमें से कुछ की मौत हो गई थी, लेकिन एक सटीक गिनती उपलब्ध नहीं है।
संदिग्ध शूटर को हिरासत में ले लिया गया है और उसे अज्ञात हालत में अस्पताल पहुंचाया गया। (आईएएनएस)