अंतरराष्ट्रीय

बस और ट्रेलर के टक्कर में पाकिस्तान में 5 की मौत
28-Mar-2021 1:27 PM
बस और ट्रेलर के टक्कर में पाकिस्तान में 5 की मौत

इस्लामाबाद, 28 मार्च | पाकिस्तान के पंजाब सूबे में रविवार को एक बस और ट्रेलर में टक्कर हो गई जिसमें कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, यह दुर्घटना पंजाब के शेखूपुरा जिले में रविवार सुबह हुई।

स्थानीय मीडिया रिपोटरें में कहा गया है कि घायल व्यक्तियों को एक अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल कराया गया है।

पाकिस्तान में काफी दुर्घटनाएं होती रहती हैं, क्योंकि यहां की सड़कें खराब हैं, वाहनों को मेंटेन नहीं किया जाता और ड्राइवर पूरी तरह से प्रशिक्षित नहीं हैं। (आईएएनएस)
 


अन्य पोस्ट