अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान : सड़क दुर्घटना में 6 की मौत
25-Mar-2021 7:47 PM
पाकिस्तान : सड़क दुर्घटना में 6 की मौत

इस्लामाबाद, 25 मार्च | पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में एक यात्री वाहन के ट्रक से टकरा जाने से छह लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एक पैरामिलिटरी अधिकारी के हवाले से बताया कि मस्तुंग इलाके में बुधवार को दुर्घटना तब हुई जब करीब दर्जनभर यात्रियों को लेकर जा रहे वाहन की विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई।

स्थानीय मीडिया रिपोटरें में कहा गया है कि मृतकों में दो महिलाओं सहित एक ही परिवार के सदस्य शामिल हैं जबकि घायलों में उनके करीबी रिश्तेदार भी हैं।

घायलों को पास के अस्पताल में ले जाया गया, जहां उनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

बलूचिस्तान में सड़क दुर्घटनाएं अक्सर मुख्य रूप से खराब वाहनों और सड़कों के कारण होती हैं। (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट