अंतरराष्ट्रीय

OBAIDUL HAQUE CHOWDHURY
सरकारी अधिकारियों के मुताबिक इस आग में एक हज़ार से अधिक घर तबाह हो गए हैं
बांग्लादेश के अधिकारियों के मुताबिक कॉक्स बाज़ार के रोहिंग्या शरणार्थी कैंप में लगी आग में एक हज़ार से अधिक घर तबाह हो गए हैं. सोमवार दोपहर लगी आग ने शरणार्थी कैंप के बड़े हिस्से को अपने दायरे में ले लिया.
अग्नीशमन दलों और स्वयंसेवकों ने तेज़ी से फैलती आग पर काबू करने के लिए कई घंटों तक संघर्ष किया. इस कैंप में अधिकतर घर बांस और लकड़ी के बने हैं. कॉक्स बाज़ार में काम करने वाली राहत संस्थाओं के कार्यकर्ताओं का कहना है कि ये इस कैंप में लगी अब तक की सबसे बड़ी आग है. इसी साल जनवरी में लगी आग में भी हज़ारों लोग बेघर हो गए थे.
रिपोर्टों के मुताबिक सोमवार को लगी आग में कई लोगों के मारे जाने की आशंका है. हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई है.
कॉक्स बाज़ार शरणार्थी कैंप में क़रीब 11 लाख रोहिंग्या शरणार्थी रहते हैं. तीन साल पहले म्यांमार में हिंसा की वजह से लाखों रोहिंग्या मुसलमानों ने जान बचाने के लिए बांग्लादेश में पनाह ली थी.
हाल के महीनों में बांग्लादेशी सरकार ने कुछ रोहिंग्या शरणार्थियों को एक द्वीप पर बने कैंप में बसाया है. सरकार का तर्क है कि ये नया कैंप कॉक्स बाज़ार से ज़्यादा सुरक्षित है और यहां रहने की अच्छी व्यवस्था है. मानवाधिकार संगठन बांग्लादेश के इस कदम का विरोध भी करते हैं. (bbc.com)