अंतरराष्ट्रीय
कजाकिस्तान में सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त, 4 की मौत
14-Mar-2021 12:04 PM
Photos: IANS
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
अलमाटी, 14 मार्च (आईएएनएस)| कजाकिस्तान में एएन-26 सैन्य परिवहन विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से चार लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने ये जानकारी दी। कजाकिस्तान के आपातकालीन स्थिति मंत्रालय ने शनिवार को एक बयान में कहा, प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार, चार लोगों की मौत हुई है, और दो घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
मंत्रालय के हवाले से समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया कि नूर-सुल्तान-अलमाटी मार्ग पर शनिवार दोपहर को सैन्य विमान रडार से गायब हो गया और उसने एक आपातकालीन लैंडिंग की।
अलमाटी इंटरनेशनल एयरपोर्ट की प्रेस सेवा ने कहा कि विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और रनवे पर उतरते समय उसमें आग लग गई।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


