अंतरराष्ट्रीय
यूएनजीए अध्यक्ष ने चीन के लोगों को दी चंद्र नव वर्ष की शुभकामना
12-Feb-2021 10:12 AM
(Manuel Elias/UN Photo/Handout via Xinhua)
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
संयुक्त राष्ट्र,12 फरवरी| संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के 75वें सत्र के अध्यक्ष वोल्कान बोजकिर ने गुरुवार को चीन के लोगों को चंद्र नव वर्ष के लिए शुभकामनाएं दीं। अपने एक संदेश में यूएनजीए अध्यक्ष ने कहा कि चीनी संस्कृति में बैल सकारात्मकता, साहस, ईमानदारी और कठिन परिश्रम का प्रतिनिधित्व करता है, ये सभी कुछ इस तरह के कामों का मिश्रण है, जिन्हें हम यूएन में करते हैं।
सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक बोजकिर ने कहा, "यह नया बैल (चीनी भाषा में न्यू) वर्ष आपके लिए ढेर सारी खुशियां और अच्छी सेहत लेकर आए।"
चीनी चंद्र नव वर्ष या स्प्रिंग फेस्टिवल का पालन चीनी पंचाग के आधार पर किया जाता है। इस साल 12 फरवरी के दिन चीन में इसे सेलिब्रेट किया जाएगा, जो कि बैल वर्ष भी है। (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


